
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : बुधवार को अभिनेता इरफान खान की मौत के सदमे में अभी बॉलीवुड उभरा नहीं था कि आज गुरुवार को प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया महेश दास 67 साल के थे। इस बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके बड़े भाई रणधीर कपूर ने बताया कि उन्हें कैंसर के चलते बुधवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इस बारे ट्वीट कर जानकारी दी है। अपने ट्वीट में श्री बच्चन ने लिखा कि इससे में टूट गया हूं। ऋषि कपूर हमें छोड़ कर चले गए।
ऋषि कपूर अपनी एक्टिंग और फिल्मों के साथ साथ अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते थे। वह समसामयिक मुद्दों पर अपने विचार सांझे करते रहते थे।
ऋषि के देहांत के बाद पूरे बॉलीवुड में शोक कि लेहर दौड़ गई है। आपको बता दें कल ही प्रसिद्ध अभिनेता इरफान का भी कैंसर के चलते निधन हो गया था। एक साथ दो दिग्गजों के देहांत से बॉलीवुड का हर बशर सदमे में है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




