रायगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Maharashtra Raigad Bus Accident : महाराष्ट्र के रायगढ़ में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां के खपोली इलाके में एक बस सड़क से उतरकर गड्ढे में गिर गई। हादसे में 12 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है। जबकि 25 से अधिक घायल हुए हैं। इस दुर्घटना के ठीक बाद स्थानीय लोगों ने ही बस में सवार लोगों के बचाव की कोशिशें शुरू कर दीं। बताया गया है कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
यह भी पढ़ें : Footbridge Collapsed : बड़ा हादसा: बैसाखी सेलिब्रेशन के दौरान टूटा ब्रिज, 6 लोग घायल, देखें वीडियो
Maharashtra Raigad Bus Accident : हादसे के बाद मौके पर चींख पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने बस से यात्रियों को निकालना शुरू किया। संबंधित थाने को भी हादसे की जानकारी दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया। मरने वालों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। उनके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।