मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) : Maharashtra Assembly Elections : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले अजित पवार को बड़ा झटका लगा है। उनकी पार्टी एनसीपी की पिंपरी-चिंचवाड़ यूनिट के चार बड़े नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है। संभावना जताई जा रही है कि एनसीपी छोड़ने वाले पिंपरी-चिंचवाड़ के चार नेता अजित गव्हाणे, प्रमुख यश साने, राहुल भोसले और पंकज भालेकर ने जल्द ही शरद पवार के गुट में शामिल हो सकते हैं। अजित की पार्टी में सेंधमारी करके चुनाव से ठीक पहले शरद पवार ने अपने सियासी पावर का परिचय दिया है।
यह भी पढ़ें : Amritpal Singh Letter To Lok Sabha Speaker : सांसद अमृतपाल सिंह जेल से आएगा बाहर? लोकसभा स्पीकर को पत्र लिख की ये मांग
NCP नेता अजित गव्हाणे ने कहा, ‘मैंने NCP छोड़ दी है… मैंने पार्टी अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।’ एक रिपोर्ट के मुताबिक, अजित पवार गुट वाली एनसीपी के कई अन्य पदाधिकारी, पूर्व नगर सेवक और नेता भी पार्टी छोड़ने की तैयारी में हैं। अजित का दावा है कि ये सभी उनका समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और अजित पवार का साथ छोड़ने के पीछे के कारणों का खुलासा करेंगे। लेकिन, उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि क्या वह शरद पवार के खेमे में वापसी करेंगे। उन्होंने कहा, ‘आपको पता चल जाएगा कि मैं किस पार्टी में शामिल हो रहा हूं… मैं आज कुछ नहीं बताऊंगा.’
यह भी पढ़ें : Sudhir Suri Sons Arrested : दिवंगत शिवसेना नेता सुधीर सूरी के दोनों बेटों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जाने पूरा मामला
Maharashtra Assembly Elections :
महाराष्ट्र के मंत्री और सीनियर एनसीपी नेता छगन भुजबल अजित पवार का साथ छोड़ सकते हैं। पिछले महीने, महा विकास अघाड़ी की पार्टनर शिवसेना (UBT) के एक सीनियर नेता ने भुजबल से मुलाकात की थी। सूत्रों ने बताया कि भुजबल इस बात से नाराज थे कि अजित पवार ने अपनी पत्नी सुनेत्रा को बारामती लोकसभा चुनाव में सुप्रिया सुले से हारने के बाद राज्यसभा के लिए मनोनीत किया था। ओबीसी के प्रभावशाली नेता भुजबल राज्यसभा सीट और उसके बाद केंद्रीय मंत्री पद के लिए कोशिश कर रहे थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------