नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : FIR Against Sanjay Raut : शिवसेना (उद्धव) के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित एक आपत्तिजनक आर्टिकल पर विवाद बढ़ गया है. नेता संजय राउत के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज किया है. संजय ‘सामना’ के संपादक भी हैं. पुलिस के मुताबिक, यवतमाल में बीजेपी के संयोजक नितिन भुटाडा ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया था. उन्होंने ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक राउत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
FIR Against Sanjay Raut : शिकायत के अनुसार, नितिन भुटाडा ने दावा किया है कि संजय राउत ने 11 दिसंबर को ‘सामना’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक आर्टिकल लिखा था. इस लेख के खिलाफ बीजेपी के यवतमाल के संयोजक नितिन भूतड़ा की शिकायत के आधार पर मामले में उमरखेड़ पुलिस स्टेशन में संजय राउत के खिलाफ धारा 153 (ए), 505 (2) और 124 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है भूतड़ा ने आरोप लगाया है कि इस लेख में उन्होंने पीएम मोदी के खिलाप आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------