लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट) : Roof Collapes in Ludhiana : लुधियाना में बारिश की वजह से बड़ा हादसा हुआ। हादसे में मासूम बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई। परिवार के कई सदस्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार, लुधियाना के थाना सलेम टाबरी इलाके के बोहरा कॉलोनी में आज तड़के 3:30 बजे बारिश के कारण एक घर की छत गिरने से डेढ़ साल की बच्ची और 24 साल के युवक की मौत हो गई। यह भी पढ़ें : Raid on famous sweet Shop in Jalandhar : शहर की प्रसिद्ध स्वीट शॉप पर जीएसटी की रेड, बिलों में धांधली की शिकायत पर पहुंची मोबाइल विंग की टीम
Roof Collapes in Ludhiana : सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी गगनप्रीत सिंह ने बताया कि घर में एक ही परिवार के 6 सदस्य रहते थे, विजय कुमार और उसकी पत्नी मधु, छोटा भाई नानक, 7 साल की बेटी रोशनी, 5 साल की आरुषि और डेढ़ साल की आरोही किराए पर रहते थे। तड़के परिवार घर के अंदर सोया हुआ था कि अचानक छत गिर गई, जिसके कारण डेढ़ वर्ष की आरोही और नानक की मौके पर ही मौत हो गई। सभी घायल परिवार के सदस्यों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह भी पढ़ें : Agnipath Scheme Protest – अग्निपथ पर बवाल, लुधियाना रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़, पुलिस पर पथराव, कई गाड़ियां रद्द
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------