Father-in-law, along with his friend, killed his son-in-law, ruining his daughter’s married life
लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट) Murder News : ईशर नगर में बेटी से लव मैरिज करवाने को लेकर चल रही रंजिश के चलते ही ससुर ने दोस्त के साथ मिलकर अपने दामाद सोनू सिंह का मर्डर कर अपनी ही बेटी का सुहाग मिटा दिया था जिसके लिए ससुर ने 50 हजार रुपए में अवैध पिस्तौल व कारतूस खरीदे थे। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी इलाका छोड़कर भागने की तैयारी में थे लेकिन मामले का पता चलते ही थाना सदर के इंस्पैक्टर अवतार सिंह की टीम ने दोनों आरोपियों को काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान रामदियाल सिंह व उसके दोस्त दीपक कुमार यादव के रूप में की है।
पुलिस ने आरोपियों से वारदात के दौरान प्रयोग किया गया मोटरसाइकिल, अवैध पिस्तौल, 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जांच के दौरान पुलिस ने मौके से एक गोली सिक्का व गोली का खोल बरामद किया था। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन का रिमांड लिया है।
आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मृतक सोनू सिंह के पिता राम प्रताप सिंह उर्फ गड्डू सिंह के बयान पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है । गौरतलब है कि गोलगप्पे की रेहड़ी लगाने वाला सोनू सिंह जब एक धार्मिक समागम से अपना काम खत्म कर वापस घर आ रहा था तो घर के निकट ही आरोपियों ने उस पर फायरिंग कर दी थी जिसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------