लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट) havoc of rain : लुधियाना में तेज बारिश और ट्रैन के धक्के के कारण चार मकान गिर पड़े। इस बारिश में एक बच्चे की मौत हो गयी और दो लोग जख्मी हो गए। पंजाब के कई हिस्सों में सुबह से बारिश हो रही है और साथ ही तेज हवाएं भी चल रही है। मौसम विभाग ने पहले से चेतावनी दे रखी हैं। मौसम विभाग ने 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 15 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश होने के कारण किसान भी चिंता में नजर आ रहे है। उनकी फसलें अब पकी हुई है। किसानो को फसलों को सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह दी गयी है।
havoc of rain : जो घर गिरे है उनकी दीवारें रेलवे ट्रैक के किनारे है। ट्रेनों के रोजाना आने जाने के कारण लोगों के घरों की दीवारों में दरारें आ गयी है। रंजीत सिंह ने जानकारी दी है कि रेलवे ट्रैक कि पास रहने वाले लोग बहुत गरीब है। बारिश कि मौसम में इन लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। सरकार को और पशासन कि लोगों को उनकी आर्थिक मदद करनी चाहिए। हादसे में जख्मी हुए और मारे गए लोगों को सरकार को मुआवजा देना चाहिए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------