लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट) : Corporation Contractor will Strike : शहर में चल रहे सड़कों के काम पर ब्रेक लग सकती है। Look Plant Contractor नगर निगम अफसरों के रवैये के कारण हड़ताल पर जा सकते हैं। Contractors ने आज मीटिंग बुला दी है और दोपहर बाद वह हड़ताल पर जाने की घोषणा कर सकते हैं। Look Plant Contractor नगर निगम को प्रीमिक्स की सप्लाई पूरी तरह से ठप कर देंगे जिससे निगम की सड़क निर्माण प्रक्रिया रूक जाएगा।
Contractors का आराेप है कि निगम उन्हें काम करने बावजूद एक तो पेमेंट नहीं दे रहे हैं, दूसरी तरफ सिर्फ एक दो चहेते Contractors को ही काम दे रहे हैं। जिससे Look Plant Contractor में रोष है। Association के प्रमुख विनोद जैन ने बताया कि निगम के साथ काम करना Contractors के लिए मुश्किल हो गया है। कांट्रैक्टर अफसरों से जब पेमेंट लेने जाते हैं तो वह उन्हें टाल देते हैं। इसके अलावा कई शर्तें भी थोप रहे हैं।
Corporation Contractor will Strike : ठेकेदाराें ने बताया कि मंगलवार दोपहर बाद मीटिंग बुलाई गई है और उस मीटिंग में यह प्रस्ताव रखा जाएगा कि निगम जब तक पेमेंट जारी नहीं करता और अफसरों की मनमानी पर लगाम नहीं लगाई जाती तब तक निगम के साथ Contractor कोई काम नहीं करेंगे। Contractors ने अगर यह प्रस्ताव पास किया तो आने वाले दिनों में शहर में सड़क निर्माण कार्य प्रभावित हो सकता है क्योंकि लुधियाना नगर निगम शहर में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की प्रीमिक्स वाली सड़कें बना रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------