

जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : World Music Day 2023 : हर साल 21 जून के दिन वर्ल्ड म्यूजिक डे मनाया जाता है। इस दिन कई देशों में म्यूजिकल कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। म्यूजिक लोगों के दिल और दिमाग पर गहरा असर करता है। संगीत से दिल को जहां सुकून मिलता है वहीं दिमाग को शांति का एहसास होता है। म्यूजिक के बिना इंसानी जीवन की कल्पना करें तो वो बड़ी फीकी और बेरंग नजर आती है। म्यूजिक और म्यूजिक से जुड़े कलाकारों के महत्व को लोगों तक पहुंचाने के लिए वर्ल्ड म्यूजिक डे मनाया जाता है। तो आइए जानते हैं संगीत दिवस का इतिहास और इस वर्ष की थीम।
यह भी पढ़ें : International Yoga Day 2023 : 21 जून को ही क्यों मनाते हैं योग दिवस? जानिए इतिहास और थीम
फ्रांस के तत्कालीन सांस्कृतिक मंत्री जैक लैंग ने लोगों की संगीत के प्रति दीवानगी को देखते हुए इस दिन को मनाने की घोषणा की थी। उन दिनों संगीत दिवस को ‘फेटे ला म्यूजिक’ कहा जाता था। 1982 में मनाए गए पहले संगीत दिवस में 32 से ज्यादा देशों का समर्थन मिला। इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। उसके बाद से भारत समेत इटली, ग्रीस, रूस, अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, पेरू, ब्राजील, इक्वाडोर, मैक्सिको, कनाडा, जापान, चीन, मलेशिया और दुनिया के तमाम देश विश्व संगीत दिवस हर साल 21 जून को मनाते हैं।
World Music Day 2023 : संगीत की थीम
हर साल विश्व संगीत दिवस की एक खास थीम होती है। इस साल की थीम “म्यूजिक एट द इंटरसेक्शन” है, जो समुदायों और लोगों को एक साथ लाने और सामाजिक परिवर्तन का आग्रह करने के लिए संगीत की शक्ति पर प्रकाश डालता है।
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




