टेक डेस्क : Top 10 Electric Cars : गलोबल वार्मिंग के कारण पूरे विश्व में अल्टर्नेटिव एनर्जी से चलने और ईको फ्रैंडली वाहनों को प्रयोग में लाने पर जोर दिया जा रहा है और इसी कारण भारत में भी अब इलैक्ट्रिक वाहनों का दौर आ रहा है। एक ओर दोपहिया वाहनोें में जहां इस समय सैकड़ों कंपनीयां भरतीय बाजार में किस्मत आजमा रहीं हैं वहीं चौपहिया वहनों में यानी कारों में कई नामी गिरामी कंपनीयांं अपने नये उत्पादों के साथ बाजार में उतरी हैं। आईए आपको बतातें हैं भारतीय बाजार में 10 शीर्ष इलैक्ट्रिक कारों के बारे में।
टाटा टियागो (Tata Tiago Ev)
टाटा की यह कार भारतीय सड़कों पर खूब धूम मचा रही है। टाटा टियागो ईवी मार्केट में 8.69 लाख से शुरू होकर 12.04 लाख तक की कीमत में उपलव्ध है। इसमें कुल 7 वेरिएंट्स आते हैं। इसका बेस मॉडल एक्सई और टॉप वेरिएंट टाटा टियागो ईवी एक्सजेड प्लस tech lux fast charge है और इसकी किमत 12.04 लाख है।
टाटा नैक्सोन (Tata Nexon EV)
टाटा कंपनी की यह कार देश के सबसे सफल इलेक्ट्रिक कारों में से एक है। इसकी कीमच14.49 लाख से शुरू होकर 17.19 लाख तक जाती है। टाटा नेक्सन ईवी प्राइम कुल 5 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। नेक्सन ईवी प्राइम का बेस मॉडल एक्सएम है और टॉप वेरिएंट प्राईम एक्सजेड प्लस लक्स डार्क एडिशन की कीमत 17.19 लाख है।
एमजी कॉमैट ईवी (MG Comet EV)
एमजी मोटर की यह कार एमजी कॉमेट ईवी की मार्केट में 7.98 लाख से शुरू होकर 9.98 लाख तक जाती है। यह कार कुल 3 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें कॉमेट ईवी का बेस मॉडल pace है, मिड मॉडल प्ले और टॉप वेरिएंट plush है टॉप मॉडल की कीमत 9.98 लाख है।
टाटा टिगॉर ईवी (Tata Tigor EV)
टाटा की यह कार 12.49 लाख से शुरू होकर 13.75 लाख तक आती है। टाटा टिगॉर इलेक्ट्रिक कुल 4 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। टिगॉर इलेक्ट्रिक का बेस मॉडल एक्सई है और टॉप वेरिएंट टाटा टिगॉर ईवी एक्सजेड प्लस लक्स की कीमत 13.75 लाख है।
Top 10 Electric Cars
महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी (Mahindra XUV400)
महिंद्रा की एक्सयूवी400 ईवी की कीमत 15.99 लाख से शुरू होकर 18.99 लाख तक जाती है। महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी कुल 3 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। एक्सयूवी400 ईवी का बेस मॉडल ec है और टॉप वेरिएंट महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी ईएल fast charger है और इसकी कीमत 18.99 लाख है।
एमजी जेडएस ईवी ( MG ZS EV)
एमजी मोटर की यह कार 23.38 लाख से शुरू होकर 27.40 लाख तक जाती है। एमजी जेडएस ईवी कुल 3 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इस का बेस मॉडल एक्साइट है और टॉप वेरिएंट एक्सक्लूसिव dt है जिसकी कीमत 27.40 लाख रुपये है।
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक (Hyundai Kona Electric)
हुंडई की यह कार हुंडई कोना इलेक्ट्रिक के नाम से आती है और इसकी कीमत 23.84 लाख से शुरू होकर 24.03 लाख तक जाती है।यह कार कुल 2 वेरिएंट्स में उपलब्ध है । इस इलेक्ट्रिक कार का बेस मॉडल प्रीमियम है और टॉप वेरिएंट प्रीमियम ड्यूल टोन के नाम से आता है और इसकी कीमत 24.03 लाख है।
बीवाईडी एटो 3 (BYD Atto 3)
बीवाईडी एटो की कीमत 33.99 लाख से शुरू होकर 34.49 लाख तक जाती है। बीवाईडी एटो 3 कुल 2 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। एटो 3 का बेस मॉडल इलेक्ट्रिक है और टॉप वेरिएंट बीवाईडी एटो 3 स्पेशल एडिशन है और इसकी कीमत 34.49 लाख है।
किया ईवी6 (Kia EV6)
किया ईवी6 की कीमत 60.95 लाख से शुरू होकर 65.95 लाख तक जाती है। ईवी6 कुल 2 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। ईवी6 का बेस मॉडल जीटी line है और टॉप मॉडल जीटी line एडब्ल्यूडी है और इसकी कीमत 65.95 लाख है।
बीएमडब्ल्यू आई 7 (BMW i7)
बीएमडब्ल्यू के इस विश्व प्रसिद्ध कार की कीमत करीब 1.95 करोड़ रुपये है। इस कार में एक ही वैरियंट आता है जिसका नाम एक्सड्राईव 60 है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------