
लाइफस्टाइल (वीकैंड रिपोर्ट) : Friendship Day 2023 : हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को मित्रता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस साल फ्रेंडशिप डे 6 अगस्त को मनाया जा रहा है। दुनिया में माता-पिता, भाई-बहन ये वो रिश्ते हैं, जो हमें जन्म के साथ मिलते हैं, लेकिन दोस्ती के रिश्ते को हम खुद बनाते हैं। एक वक्त के बाद ये रिश्ता इतना खास हो जाता है कि हम अपनी खुशियां, परेशानियां बेझिझक एक-दूसरे से शेयर कर पाते हैं। तो आइए जानते हैं इस साल भारत में फ्रेंडशिप की डेट, कैसे हुई इसकी शुरुआत, क्या है इसका इतिहास-
यह भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir Inauguration : राम मंदिर के शुभारंभ के लिए निकला शुभ मुहूर्त, PM मोदी कर सकते है उद्धघाटन
फ्रेंडशिप डे की शुरुआत
फ्रेंडशिप डे की शुरुआत को लेकर कई कहानियां प्रचलित है। कहा जाता है कि 1935 में अमेरिकी सरकार ने अगस्त के पहले रविवार के दिन एक व्यक्ति को मार दिया था। इस खबर से आहत होकर उसके दोस्त ने खुदकुशी कर ली। दोस्ती की ऐसी मिसाल सामने आने के बाद अमेरिकी सरकार ने ही अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे रूप में मनाने की घोषणा की। जीवन में दोस्त की अहमियत को समझाने के मकसद से ये दिन सेलिब्रेट किया जाता है।
Friendship Day 2023 : फ्रेंडशिप डे का इतिहास
30 जुलाई 1958 में अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे मनाने का प्रस्ताव पराग्वे में पेश हुआ था। 2011 में संयुक्त राष्ट्र ने 30 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे मनाने की घोषणा की, हालांकि, अमेरिका, भारत, बांग्लादेश जैसे कई देश फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाते हैं। कहते हैं कि दुनिया के तमाम देशों में दोस्ती के माध्यम से खुशी और एकता के संदेश को फैलाने के समाधान के तौर पर यह दिन अस्तित्व में आया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











