
निहाल सिंह वाला (मोगा) (वीकैंड रिपोर्ट)- Youth shot under mysterious circumstances in Moga : निहाल सिंह वाला थाने के गांव भागीके में एक युवक की गोली लगने से रहस्यमयी हालात में मौत हो गई। मौके से मिली जानकारी के मुताबिक, गांव भागीके का करीब 35 साल का उक्त युवक हरमनदीप सिंह, जो नशे का आदी था, उसकी गोली लगने से रहस्यमयी हालात में मौत हो गई। इस घटना का पता चलते ही निहाल सिंह वाला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की पूरी जांच शुरू कर दी, लेकिन अभी तक इस घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
पुलिस ने भी घटना के कारणों का खुलासा करने से मना कर दिया। पुलिस के मुताबिक, घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही गोली लगने की वजह सामने आएगी। गौरतलब है कि हाल ही में थाने के बिल्कुल पास निहाल सिंह वाला मार्केट में दो ग्रुपों के बीच दिनदहाड़े फायरिंग की घटना हुई थी, जिसमें कुछ युवक घायल हो गए थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











