
वुहान (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना ने चीन समेत पूरी दुनिया में दहशत फैला दी है। वहां हर रोज मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। चीन में अब तक मरने वालों की संख्या 1900 तक पहुंच चुकी है। हालात चीन में और बदतर होते जा रहे हैं, क्योंकि वहां अब स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। आज मंगलवार को कोरोना का केंद्र रहे वुहान में एक बड़े अस्पताल के डायरेक्टर की कोरोना से मौत हो गई।
चीन में कोरोना के कारण लगातार हालात खराब होते जा रहे हैं। कोरोना से चीन में 72000 लोग अब भी संक्रमित हैं, जबकि अबतक 1900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। चीन में हालात इसलिए और भी ज्यादा खराब होते जा रहे हैं क्योंकि वहां अब स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना की चपेट में आते जा रहे हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक आज मंगलवार को वुहान के वुचांग अस्पताल के डायरेक्टर लियू जिंमिंग की कोरोना की चपेट में आकर मौत हो गई। वह कोरोना से मरने वाले इतने बड़े अस्पताल के पहले अधिकारी हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











