
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) – Weather Alert : पंजाब के कई जिलों में कुछ दिनों से बारिश हो रही है और कई स्थानों पर हल्की बारिश से उमस का वातावरण है। माैसम विभाग ने अगले चार दिन पंजाब में मानसून की गतिविधयों में और तेजी की भविष्यवाणी की है। आज प्रदेश कीी कुछ जगहों पर बेहद भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी हुआ है, वहीं इसके अगले तीन दिन भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इससे आने वाले दिनों में पंजाब के तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है।
पंजाब के न्यूनतम तापमान में भी 1 डिग्री की कमी दर्ज की गई। दिल्ली में मानसून की शुरुआत के बाद मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को लगातार बारिश और आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है। दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने कहा कि अगले सात दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के रेड अलर्ट के चलते आज चार जिलों में स्कूल बंद हैं। बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। मंडी जिले में जूनी और ब्यास नदियां उफान पर हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











