
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): मौसम के मिजाज बिगड़ने की फिर से एक बाद खबर सामने आ रही है, क्योंकि भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती सिस्टम और मानसूनी गतिविधियों के चलते उत्तर भारत से लेकर मध्य और पूर्वी राज्यों तक मौसम उग्र हो सकता है। आपको बता दें कि दिल्ली, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, बिहार, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और ओडिशा सहित कई राज्यों में तेज बारिश, बिजली की चमक और तेज हवाओं की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग द्वारा लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की बात कही गई है।
अगले एक हफ्ते तक इसका असर
मौसम विभाग की जानकारी के चलते इस बार बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती सर्कुलेशन बारिश का मुख्य कारण है जो पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। जिस वजह से मानसूनी ट्रैक उत्तर की ओर खिसक गया और उत्तर भारत में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। कहा जा रहा है कि अगले एक हफ्ते तक इसका असर बना रह सकता है।
ये राज्यों में चेतावनी जारी
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर। ऐसे में इन राज्यों में भारी बारिश के चलते जलभराव, भूस्खलन और ट्रैफिक बाधाओं जैसी समस्याएं देखने को मिलेंगी।
उत्तराखंड और उत्तर बिहार के बुरे हालात
जानकारी के चलते आपतो बता दें कि हिमालय के तराई क्षेत्रों में अगस्त की शुरुआत से ही भारी बारिश चालू है। ऐसे में उत्तराखंड और उत्तर बिहार के हालात सबसे ज्यादा चिंताजनक हैं। वहीं, उत्तराखंड के उत्तरकाशी और उसके आस-पास के क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं लगातार बढ़ गई हैं। साथ ही नेपाल में भी लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तर बिहार में बाढ़ का खतरा और बढ़ा जा रहा है। IMD का कहना है कि 15 अगस्त से 17 अगस्त के बीच गंगा के मैदानी इलाकों में एक और बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।
वहीं, बंगाल की खाड़ी की वजह से निम्न दबाव का क्षेत्र अगले कुछ 48 घंटों में ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटों को पार करेगा और इस वजह से मध्य भारत के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। जैसे कि, मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, कर्नाटक।
खतरे के हालात
IMD का कहना है कि आने वाले 18 अगस्त तक बारिश का असर जारी रहेगा। ज्यादातर पश्चिम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भी कई स्थानों पर। वहीं, ओडिशा में 16 अगस्त को तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है, साथ ही तेज हवाएं, बिजली गिरना और बाढ़ की आशंका को देखते हुए निचले इलाकों में सतर्कता बरतने की अपील की गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











