
जौनपुर (वीकैंड रिपोर्ट): Triple Murder : जफराबाद थाना क्षेत्र के नेवादा अंडर पास के नीचे वर्कशॉप में कुछ अज्ञात बदमाशों ने पिता और उसके दो पुत्रों की धारदार हथियार से हत्या कर दी। सोमवार सुबह तिहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि क्षेत्र के मोहम्मदपुर कांध गांव निवासी लालजी (62) उसके पुत्र गुड्डू कुमार (32) और यादवीर (28) की लालजी वेल्डिंग वर्कशॉप के नाम से दुकान क्षेत्र के नेवादा बाईपास पर थी।
Triple Murder : रविवार की रात लालजी अपने दो बेटों के साथ दुकान पर था कि देर रात अज्ञात बदमाशों ने हथौड़े से सिर पर मार कर तीनों की हत्या कर दी। इतना ही नहीं बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को भी चाबी से खोलकर निकाल लिया। माना जा रहा है कि भारी हथियार से सिर पर वार किया गया था, जिसके कारण इनकी मौत हो गई। इस मामले की जांच के लिए 8 पुलिस टीमों का गठन किया गया है। मौके से चार मोबाइल फोन और हथौड़े जैसा सामान बरामद हुआ है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











