
अयोध्या (वीकैंड रिपोर्ट) : Terrorist Conspiracy Before Republic Day : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले अयोध्या में एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है. यहां अयोध्या में रेल पुल पर स्लीपर और ट्रैक को जोड़ने वाले नट- बोल्ट गायब मिले हैं. यह रेल पुल रानोपाली रेलवे क्रॉसिंग और बड़ी बुआ रेलवे क्रासिंग के बीच जालपा नाले पर बना है गणतंत्र दिवस से ठीक पहले बड़ा रेल हादसा कराने की आतंकी साजिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें : Routes Instead of Trains – पटरी से उतरी मालगाड़ी की वजह से 10 ट्रेनें रद्द, 16 के बदले रूट, चेक करें लिस्ट
रेलवे ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. लखनऊ DRM भी इसकी जांच करवा रहे हैं. रेलवे की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. इस मामले में DRM स्तर पर जांच बैठा दी गई है, जिसके बाद रेलवे अधिकारियों ने घटनास्थल पर जांच की. उनके मुताबिक उन्हें आशंका है कि शरारती तत्वों या किसी बड़ी आतंकी साजिश के तहत यहां नट बोल्ट को खोला गया.
Terrorist Conspiracy Before Republic Day : 26 जनवरी को देखते हुए रेलवे इस मामले को बेहद संवेदनशीलता से ले रहा है. इस मामले में आरपीएफ और इंजीनियर की संयुक्त टीम ने अपनी रिपोर्ट डीआरएम कार्यालय को सौंप दी है. आरपीएफ ने ही नट बोल्ट गायब होने की सूचना अयोध्या कोतवाली पुलिस को दी थी. वहीं संयुक्त टीम ने रिपोर्ट में सतर्क निगरानी रखने की सलाह दी है.
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











