
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Taiwan Earthquake : ताइवान में बुधवार सुबह जोरदार भूंकप आया है। आज से ठीक 25 साल पहले भी देश में एक तगड़ा भूकंप आया था जिससे देश को बड़े स्तर पर नुकसान हुआ था। ताइवान के तटीय क्षेत्र में बुधवार सुबह 7.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे राजधानी ताइपे हिल गई। भूकंप से जुड़ी कई विडियो सामने आए हैं जिसमें देखा जा सकता है वहां की इमारतें नीचे की ओर झुक गईं हैं इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस भूकंप का झटका कितना तेज हो सकता है। अब तक भूकंप के कारण 4 लोगों की मौत हुई है।
🚨BREAKING: 7.5 magnitude earthquake in Taiwan #earthquake
The shaking was so bad that people commuting to work stopped.pic.twitter.com/jNgUZm9pMl— AJ Huber (@Huberton) April 3, 2024
Taiwan Earthquake : भूकंप के बाद हालात बेहद खराब हो गए हैं। बिजली सप्लाई बाधित हो गई है। देशभर में ट्रेन सेवाएं सस्पेंड कर दी गई हैं। भूकंप की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके बाद जापान के दो द्वीपों पर सुनामी तक आ गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप से ताइवान में द्वितीय विश्वयुद्ध से पहले बना एक स्कूल भी क्षतिग्रस्त हुआ है। जापान की सबसे बड़ी एयरलाइंस जापान एयरलाइंस ने ओकिनावा और कागोशिमा क्षेत्रों से सभी उड़ान सेवाओं को सस्पेंड कर दिया गया है। उड़ान सेवाओं को डाइवर्ट कर दिया गया है। ताइवान में आए इस भीषण भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में सेना की तैनाती की जा रही है। लोगों के इमारतों में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
🚨BREAKING: 7.5 magnitude earthquake in Taipei, Taiwan just moments ago #earthquakepic.twitter.com/0GV5PWFwjz
— AJ Huber (@Huberton) April 3, 2024
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------












