
इस्लामाबाद (वीकैंड रिपोर्ट)– Strange Gift on Marriage : यहां के एक यूट्यूबर अजलान शाह ने अपनी नई नवेली दुल्हन वरीशा को बड़ा अजीब शादी का तोहफा दिया। यह तोहफा है गधे का बच्चा यानी बेबी डंकी। खास बात यह भी है कि गधे का यह बच्चा अकेला न रहे, इसलिए अजलान इस बेबी डंकी की मां को भी साथ ले आए। अजलान शाह पाकिस्तान के मशहूर यूट्यूबर हैं। उनके कई शॉर्ट वीडियो वायरल भी हुए। पिछले दिनों उन्होंने वरीशा जावेद से निकाह किया। निकाह के बाद दावत-ए-वलीमा (शादी की दावत) हुई।
यह भी पढ़ें : Upcoming Movies December 2022 : दिसंबर महीने में आ रहीं ये शानदार फिल्में, देखिए कौन सी मूवी किस दिन होगी रिलीज
Strange Gift on Marriage : इस वेडिंग रिसेप्शन में अजलान ने अपनी हमसफर-हमकदम वरीशा को उनकी पसंद का गिफ्ट दिया। ये एक जानवर है। गधे का बच्चा। अजलान और वरीशा दोनों ही जानवरों से बहुत प्यार करते हैं। अब सोशल मीडिया पर कुछ लोग अजलान के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें वरीशा को मिला तोहफा नागवार गुजर रहा है। बहरहाल, अजलान और वरीशा तो खुश हैं। कहा जा रहा है कि इस रिसेप्शन में पाकिस्तानी शो-बिज इंडस्ट्री की कई मशहूर हस्तियां भी शामिल हुईं।
यह भी पढ़ें : Funny Bank Deposit Form : बैंक में पैसे जमा कराने गए शख्स ने फॉर्म पर लिखा कुछ ऐसा, देखकर आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











