
कैलिफोर्निया (वीकैंड रिपोर्ट) : Fire in America : अमेरिका के कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो काउंटी के एक गुरुद्वारे में सोमवार को शूटऑउट हुआ है और दो लोगों को गोली मार दी गई है। दोनों पीड़ितों की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, शेरिफ के कार्यालय ने कहा है, कि गोलीबारी दोपहर करीब ढाई बजे (स्थानीय समयानुसार) हुई है। ब्रैडशॉ रोड के 7600 ब्लॉक पर स्थित गुरुद्वारा सैक्रामेंटो सिख सोसाइटी मंदिर में ये गोलीबारी की गई है।
यह भी पढ़ें : Sarpanchs Protest Against CM : मुख्यमंत्री का विरोध करने काले झंडे लेकर पहुंचे सरपंच, ई टेंडरिंग और राइट टू रिकॉल को लेकर रोष
Fire in America : यह क्षेत्र हाइवे 99 से लगभग पांच मील पूर्व में गेरबर रोड के पास है। सैक्रामेंटो काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने कहा है, कि शूटिंग हेट क्राइम से संबंधित नहीं है और ये गोलीबारी उन दो लोगों के बीच की गई है, जो पहले से ही एक दूसरे को जानते थे। रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दोनों युवकों के बीच मारपीट शुरू हुई थी और फिर मामला इतना बढ़ गया, कि घटना गोलीबारी में बदल गई।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




