
Sai Overseas (वीकैंड रिपोर्ट): जालंधर के बस स्टैंड के पास साईं ओवरसीज एजुकेशन सर्विस के दफ्तर में जीएसटी विभाग की टीम ने रेड की। बता दें कि दोपहर के समय जीएसटी विभाग की टीम साईं ओवरसीज के दफ्तर में पहुंची थी और काफी समय से दफ्तर के रिकार्ड को खंगाला जा रहा है।

जानकारी के अनुसार इस रेड से वहां के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और सिक्योरिटी गार्ड द्वारा गेट बंद कर दिया गया। ऐसे में जब सिक्योरिटी गार्ड से इस मामले के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि कुछ समय पहले ही जीएसटी विभाग की टीम यहां पहुंची है, इसके इलावा और कुछ नहीं बोला। दफ्तर के स्टाफ ने भी कुछ नहीं कहा। फिलहाल सिक्योरिटी गार्ड द्वारा ताला जड़ दिया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











