
अमृतसर(वीकेंड रिपोर्ट) Roof collapsed due to continuous rain : अमृतसर के कस्बा सठियाला में लगातार बारिश के कारण एक घर की छत गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में 11 वर्षीय बच्ची रमनजीत कौर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी माँ और बहन गंभीर रूप से घायल हो गईं।
Roof collapsed due to continuous rain : जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब राजविंदर सिंह का परिवार घर के नीचे बैठा हुआ था। भारी बारिश के चलते मकान की छत अचानक गिर गई। हादसे में रमनजीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी माँ और बहन को गम्भीर चोटें आईं। दोनों को तुरंत सरकारी अस्पताल बाबा बकाला साहिब में भर्ती कराया गया है। स्थानीय प्रशासन से मांग की जा रही है कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए और घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जाए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











