

जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)– Religious News : सावन का महीना चल रहा है। इस पवित्र माह शिवभक्त हर सोमवार को व्रत रखते हैं। यदि इस महीने भगवान शिव के साथ-साथ माता पार्वती की पूजा की जाए तो अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद महिलाओं को मिलता है। सावन के महीने में मेहंदी लगाई जाए तो इससे न केवल जीवन में सुख शांति बनी रहती है बल्कि वैवाहिक जीवन भी बहुत अच्छा जाता है। स्कंद पुराण और शिव पुराण में लिखा गया है कि माता पार्वती ने भगवान शिव को खुश करने के लिए कठोर तप किया था।
धार्मिक मान्यता है कि भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए माता पार्वती ने मेहंदी भी लगाई थी। यह भी माना जाता है कि सावन में मेहंदी लगाने और माता पार्वती को चढ़ाने से पति-पत्नी का रिश्ता मजबूत होता है। कहते हैं कि महिला के हाथों में लगी मेहंदी का रंग जितना गहरा होता है, उतना ही पति का प्यार बढ़ता है। मेहंदी की तासीर ठंडी होती है, जो शरीर और मस्तिष्क को शांति देती है। साथ ही तनाव कम करती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




