
Rasam Kriya (वीकैंड रिपोर्ट): आपको अत्यंत दुखी हृदय से सूचित किया जाता है कि आदरणीय स्वर्गीय श्री विजय मरवाहा, दिनांक 18 अगस्त, सोमवार को अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करके प्रभु चरणों में विलीन हो गए हैं। उनकी आत्मिक शांति के लिए भोग पाठ रखा गया है। जो कि दिनांक 30 अगस्त, 2025, दिन शनिवार को दोपहर 1 से 2 बजे तक महालक्ष्मी मंदिर, जेल रोड़, जालंधर में सम्पन्न होगा।
शोकग्रस्त परिवार
रजनी मरवाहा (पत्नी), सुदर्शन मरवाहा-किरण मरवाहा (भाभी-भाई)
सौरभ मरवाहा-चेतना मरवाहा (बेटा-बहु)
पल्लवी सोनी- मनीज सोनी (बेटी, दामाद)
गीतांजली महाजन- आदित्य महाजन (बेटी, दामाद)
मधु मरवाहा (भाभी), उर्मिला मरवाहा (भाभी) शशि मरवाहा (भाभी) एवं समस्त मरवाहा परिवार, सोनी परिवार, महाजन परिवार।

-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











