
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Punjab Weather Update : पंजाब और चंडीगढ़ में बुधवार की सुबह घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने लोगों के दिनचर्या को बाधित कर दिया। मौसम विभाग ने आगाह किया है कि आने वाले दिनों में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंड और बढ़ेगी तथा हल्की बारिश की भी संभावना है, जिससे उत्तर भारत के मौसम में बदलाव आएगा।
बुधवार को होशियारपुर जिला 6.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा। विभाग के अनुसार, 18 से 22 दिसंबर के बीच यह मौसम प्रणाली पहाड़ी इलाकों में बारिश व बर्फबारी तथा मैदानों में ठंडी हवाएं लाएगी। 20 दिसंबर को हल्की बूंदाबांदी होने की आशंका है। इस दौरान तापमान में गिरावट से ठंड का प्रकोप बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने नागरिकों, विशेष रूप से बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों को गर्म कपड़े पहनने, अपने आहार का विशेष ध्यान रखने तथा सतर्क रहने की सलाह दी है।
Punjab Weather Update : फिलहाल चंडीगढ़ और आसपास के ट्राईसिटी क्षेत्र का तापमान लगभग 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, लेकिन 20 दिसंबर के बाद इसमें गिरावट आनी शुरू हो जाएगी। पश्चिमी विक्षोभ के हटने के बाद तापमान में और कमी के साथ-साथ चंडीगढ़ व आसपास के इलाकों में धुंध छाने की भी संभावना व्यक्त की गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











