
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): नवरात्र में गुजरात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तीन बड़ी सौगात मिली हैं। शनिवार (24 अक्टूबर) को पीएम ने गिरनार रोप वे का उद्घाटन किया। नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने उद्घाटन के बाद कहा कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
पीएम के मुताबिक, “गिरनार पर्वत पर मां अंबे विराजमान हैं। गोरखनाथ शिखर भी है। गुरु दत्तात्रेय का शिखर है। जैन मंदिर भी है। यहां की सीढ़ियां चढ़कर जो शिखर पर पहुंचता है, वो अद्भुत शक्ति और शांति का अनुभव करता है। अब यहां विश्व स्तरीय रोप-वे बनने से सबको सुविधा मिलेगी। साथ ही दर्शन का मौका भी मिलेगा।”
बकौल मोदी, “अगर गिरनार रोप-वे कानूनी उलझनों में न फंसाता, तो इसका लाभ पहले ही लोगों को मिल चुका होता। हमें सोचना होगा कि लोगों को जब बड़ी सुविधा पहुंचाने वाली व्यवस्थाओं का निर्माण, लंबे वक्त तक अधर में रहेगा, तब कितना नुकसान होता है।”
यह गुजरात का चौथा रोपवे है। गिरनार रोप-वे 2.3 किलोमीटर लंबा है। सात मिनट में इसका सफर पूरा होता है। इसमें कुल 24 ट्रॉलियां होंगी। बताया जा रहा है कि इसके एक फेरे में 192 लोग जा सकेंगे। हर घंटे में 1000 हजार यात्रियों को लेकर जाने की इसकी क्षमता है। इसे बनाने में 100 करोड़ रुपए की लागत आई है।
पीएम ने इस दौरान किसानों के लिए ‘Kisan Suryodaya Yojana’ का उद्घाटन भी किया। उन्होंने बताया कि इसका मकसद खेती-किसानी के लिए दिन में किसानों को बिजली मुहैया कराना है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




