
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर बहुत से तोहफे दिए, जिनमें से एक है ‘नेक्स्ट जेनरेशन GST रिफॉर्म्स। पीएम मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में संकेत दिया है कि ये सुधार इस साल दिवाली तक लागू हो सकते हैं। पीएम ने भाषण में कहा कि इस दिवाली, वे इसे दोहरी दिवाली बनाने जा रहे हैं। ऐसे में ये बदलाव रोजमर्रा की कई चीजों को सस्ता करेगा, जिससे आम जनता को सीधा फायदा मिल पाएगा।
आपको बता दें कि नए GST रिफॉर्म्स के चसते GST स्लैब की संख्या कम हो सकती है और कई चीज़ों पर टैक्स घट सकता है। तथ्यों के मुताबिक, अभी जिन चीजों पर 12% टैक्स लग रहा है, वे अब 5% स्लैब में आ सकती हैं, और 28% टैक्स वाली चीज़ें 18% स्लैब में आ सकती हैं।
ये चीज़ें हो सकती हैं सस्ती
किराने के सामान की बात करें तो दूध, सूखे मेवे, फ्रोजन सब्जियां और पास्ता। बच्चों के सामान में पेंसिल, शॉर्पनर, और दूध की बोतलें। वहीं, रोजमर्रा की चीजों में साइकिल्स, जूते जो 1,000 रुपये से कम कीमत वाले हैं, बर्तन और फर्नीचर। इसके अलावा अन्य सेवाएं में इंश्योरेंस और एजुकेशन जैसी सेवाएं शामिल है। वहीं, जानकारी के लिए आपको बता दें कि तंबाकू और बीयर जैसी सिन्स कैटेगरी के सामान पर 40% का अतिरिक्त GST स्लैब लग सकता है।
राज्यों के वित्त मंत्रियों के सामने रखा जाएगा प्रस्ताव
पीएम का कहना है कि इन सुधारों को लेकर राज्यों के साथ चर्चा पूरी हो चुकी है। इसके बाद अब ये प्रस्ताव GST काउंसिल के सामने रखा जाएगा। जिसमें सभी राज्यों के वित्त मंत्री शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि काउंसिल इस प्रस्ताव को स्वीकार या अस्वीकार कर सकती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











