
काबुल (वीकैंड रिपोर्ट)- Pakistan attacked Afghanistan : पाकिस्तान की सेना ने अफगानिस्तान में घुसपैठ कर हमले को अंजाम दिया। अफगान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने मंगलवार को बताया कि इन हमलों में नौ बच्चों और एक शख्स की मौत हो गई। तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में मौतों की जानकारी दी और पाकिस्तान के हमले को “अफगान संप्रभुता का बर्बर उल्लंघन” बताया है। उन्होंने इस हमले के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, “पाकिस्तानी हमलावर सेनाओं ने एक स्थानीय आम नागरिक के घर पर बमबारी की… जिसमें दक्षिण-पूर्वी खोस्त प्रांत में नौ बच्चे (पांच लड़के और चार लड़कियां) और एक महिला शहीद हो गए।”
अफगानिस्तान के अंदर पाकिस्तान सेना के इस नए हमले ने अब हिंसा के एक और चक्र की आशंका पैदा कर दी है क्योंकि अस्थिर सीमा क्षेत्र में तनाव एक बार फिर बढ़ गया है।अक्टूबर में तीव्र झड़पों के बाद दोनों पड़ोसियों के बीच सीमा पार हिंसा में थोड़ी कमी आई थी लेकिन इस नए हमले ने इसे फिर से हवा दे दी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











