
अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट)- Only Sikhs have the right to perform Kirtan : मशहूर पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी के हाल ही में एक धार्मिक कार्यक्रम में किए गए शबद गायन और कीर्तन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। श्री अकाल तख्त साहिब के एक्टिंग जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने कहा कि सिख परंपराओं और सिख रीति-रिवाजों के अनुसार, सिर्फ एक सिख ही कीर्तन कर सकता है।
जत्थेदार ने साफ किया कि सिख कोड ऑफ कंडक्ट में साफ लिखा है कि सिर्फ सिख ही गुरु साहिब की मौजूदगी में कीर्तन कर सकते हैं, कोई पतित सिख नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों में परंपराओं का पालन करना जरूरी है और किसी भी तरह का उल्लंघन सिख धर्म की गरिमा के खिलाफ माना जाएगा। सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद दर्शकों और फैंस के रिएक्शन आने लगे हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में शहीदी समारोहों के दौरान सिंगर जसबीर जस्सी ने श्रीनगर से भाई हरजिंदर सिंह जी के साथ एक कार्यक्रम में कीर्तन किया था, जिसका वीडियो खुद जस्सी ने शेयर किया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











