
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Oil Tanker Strike : आज इंडियन आयल जालंधर के सुची पिंड टर्मिनल पर पांच सौ के क़रीब ड्राइवर क्लीनरो ने सुबह छह बजे से दोपहर बारह बजे तक हिमाचल जम्मू कश्मीर व पंजाब के कई इलाक़ों समेत ऐयरपोर्ट पर भी पेट्रोल डीज़ल की सप्लाई थप रही।जिसके बाद ड्राइवर क्लीनर यूनीयन के प्रधान प्रताप सिंह व अन्य सदस्यों के साथ इंडियन आयल के सीनियर टेर्मिनल इंचार्ज सुखबीर सिंह ने बैठक कर उनकी छह जायज़ मांगो को मान भविष्य मे किसी भी प्रकार की परेशानी इंडियन आयल स्टाफ़ द्वारा नही आयेगी।
यह भी पढ़ें : Low Quality Work in Jalandhar Central – विधायक बेरी के खिलाफ युवा नेता हिक्की ने खोला मोर्चा
इस विषय पर जानकारी देते हुए प्रधान प्रताप सिंह ने बताया की उनके ड्राइवर साथियों को डिपू के अंदर से ही हर गाड़ी मे 20/30 लीटर तेल कम इंडियन आयल अधिकारी ही डाल रहे तभी जनता को पेट्रोल पंप से कम तेल मिल रहा है।इसी बात को लेकर कई बार टैंकरों को अंदर ही ख़ाली करवा कर दोबारा पुरा तेल भरवाया जा रहा है,परंतु इंडियन आयल अधिकारी अंदर से टैंकरों मे पुरा तेल देने से कतरा रहे थे जिसकी वजह से ड्राइवरो को सप्लाई पुरी करवाने मे परेशानियों का सामना करना पड़ता है।प्रताप सिंह ने कहा हर छह महीने बाद जो ड्राइवरो को पुलीस वेरिफ़िकेशन करवानी अपने पैसे देकर करवानी पड़ती है
Oil Tanker Strike : उस मुशकिल को भी हल करना चाहिए।दूसरा हमारे सभी साथियों को सुबह छह बजे डिपू बुलाकर देर रात दस बजे तक बेवजह बिना काम के बिठाकर रखा जाता है जो अब इतनी सर्दी धुंध मे बिठाना ठीक नही है जिसके खिलाफ हम सब एकजुट है।अंत मे टैंकर ड्राइवरो ने बताया चंडीगढ़ मे बैठे अधिकारी टैडर के बाद भी भ्रष्टाचार कर पुराने पंपों पर नये टैंकर अटैच कर रहे जिसकी वजह से मौजूदा ट्रांसपोटरो का काम घटने से हमारे लोग बेरोज़गार व परेशान हो रहे है जिसकी जांच केंद्र सरकार के पेट्रोलीयम मंत्री हरदीप पुरी व इंडियन आयल के चैयरमैन को कमेटी गठित कर करवा कर भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ क़ानूनी कारवाई करनी चाहिए ताकि सरकार को करोड़ों रुपय का चुना लगने से बचाया जा सके।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/E8PqkoZdDO07VDyNSWriQh
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




