
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) – National News : छह साल पहले 28 सितंबर 2019 को श्री हेमकुंट साहिब की तीर्थयात्रा के दौरान टेंपो ट्रैवलर पर चट्टान गिरने से ट्राइसिटी के 7 लोगों की मौत हो गई थी। सभी मृतक मित्र थे। दुर्घटना में ट्रैवलर के चालक की भी मौत हो गई। इस मामले में चंडीगढ़ मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण ने पांचों मृतकों के परिवारों को 4.20 करोड़ रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया है। इन सभी ने इस मामले में अलग-अलग मामले दर्ज कराए थे। इस बीच, खरड़ निवासी तेजिंदर सिंह को सबसे अधिक मुआवजा मिलेगा।
National News : वह ओमैक्स कंपनी में तैनात थे और उनका वेतन 2.26 लाख रुपये प्रति माह था। दुर्घटना के समय उनकी आयु 55 वर्ष थी। ऐसे में पूरी स्थिति को ध्यान में रखते हुए ट्रिब्यूनल ने 1.20 करोड़ रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है। शेष मृतकों के परिवारों को 60 से 80 लाख रुपये तक की सहायता दी जाएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




