
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Jalandhar News…भारत सरकार ने विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025-26 की औपचारिक शुरुआत कर दी है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से शक्तिशाली बनाना, मिट्टी एवं पानी की जांच को उत्साहित करना, सरकारी योजनाओं के संबंध में जागरूकता बढ़ाना है।
अभियान के तहत कृषि विज्ञान केंद्र, जालंधर द्वारा कृषि विभाग, केंद्रीय आलू खोज स्टेशन एवं इफको के सहयोग से गांव मुआई, औजली एवं बिलगा में जागरूकता कैंप लगाया गया। केवीके एवं कृषि विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वैज्ञानिक सलाह हर किसान तक पहुंचे। कृषि विभाग की तरफ से डा. सुखविंदर ने विभाग की योजनाओं के बारे में बताया। डा. कंचन संधू ने कार्यक्रम को समन्वित किया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




