
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): Is your child also irritable? : आजकल फोन और इंटरनेट की दुनिया में बचपन कहीं खो गया है। इस बचपन की तलाश में लोग कई तरह के उपाय अपनाते हैं। दरअसल बच्चों में अब चिड़चिड़ापन अधिक दिखने लगा है। अगर आपके बच्चे भी चिड़चिड़े हैं तो आपको कुछ उपाय अपनाने होंगे। अक्सर कोई काम न होने की वजह से बच्चे अपना ज्यादातर समय टीवी, मोबाइल या लैपटॉप पर बिताते हैं, जिसका उनके मानसिक विकास पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने बच्चों को किसी न किसी कार्य में व्यस्त रखें। इसके लिए आप चाहे तो उनके साथ कुकिंग कर सकते हैं या फिर घर के छोटे-मोटे कामों में उनकी मदद ले सकते हैं।
-बच्चे को बताएं कि बिना किसी डर के अपनी बात कहें।
-होमवर्क करने से पहले बच्चे को मानसिक रूप से तैयार करें।
-बच्चे को डांटे नहीं बल्कि प्रोत्साहित करें- गलतियों को नाजुक तरीके सुधारें. अच्छे प्रयासों की सराहना करें।
-पढ़ाई के साथ मनोरंजन का भी समय दें- गेमिंग की सीमा निर्धारित करें।
-बच्चे के साथ समय बिताएं- दिनचर्या के बारे में बात करें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





