
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- IPL News : आईपीएल रोमांचक दाैर में पहुंच चुका है। 10 टीमों का दंगल अब 4 टीमों पर आकर खड़ा है। आज ग्रुप स्टेज के 69वें मैच में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स आमने-सामने होंगी। इन दोनों टीमों में से जो हारेगी, वो अब बाहर होगी, उसे खिताब जीतने का दूसरा मौका नहीं मिलेगा वहीं जीतने वाली टीम ना सिर्फ पॉइंट्स टेबल की पहली टीम बन जाएगी बल्कि उसे IPL 2025 की ट्रॉफी के करीब पहुंचने के दो मौके भी मिलेंगे।
IPL News : प्लेऑफ के लिए सबसे पहले क्वालिफाई करने वाली टीमें एक-एक करके लगातार हारती जा रही हैं और अब शीर्ष दो में स्थान पक्की करने और क्वालिफायर-1 खेलने को लेकर जंग दिलचस्प हो चली है। अब लीग राउंड के आखिरी दो मैच बचे हैं और यही दो मैच शीर्ष दो टीमें तय करेंगी। मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच सोमवार, 26 मई को आईपीएल 2025 का 69वां मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में खेला जाएगा। हालांकि टॉस शाम 7:00 बजे होगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











