
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Ipl News : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 62वां मुकाबला आज चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होना है। एमएस धोनी की अगुवाई वाली CSK अब ‘डैड्स आर्मी’ से एक युवा ब्रिगेड में बदलने की ओर अग्रसर है। मंगलवार का मैच राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2025 का आखिरी मुकाबला होगा।
Ipl News : इस सीजन में रॉयल्स के पास जश्न मनाने जैसा कुछ नहीं रहा, सिवाय इसके कि उन्होंने वैभव सूर्यवंशी जैसे असाधारण युवा खिलाड़ी को खोजा, जिसने अपने चौंकाने वाले प्रदर्शन से क्रिकेट जगत का ध्यान खींचा।
Ipl News : 5 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी आईपीएल 2025 भुला देने वाला सीजन रहा है. अनुभवी कप्तान एमएस धोनी की कमान वाली सीएसके भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ सबसे नीचे 10वें स्थान पर काबिज है। सीएसके को 12 मैचों में से सिर्फ 3 में जीत मिली है। अभी उसके दो लीग मैच बाकी है, ऐसे में आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक सीएसके, इन दोनों मैचों को जीतकर फैंस के बीच अपनी लाज बचाना चाहेगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











