
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – International News : कोलंबिया ने पाकिस्तान में मारे गए आतंकियों को लेकर दिए गए अपने बयान को वापस ले लिया है। कोलंबिया अब आतंकवाद पर भारत के रुख का पुरजोर समर्थन करते हुए एक बयान भी जारी करने वाला है। पाकिस्तान को दुनिया भर में बेनकाब करने गए भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शुक्रवार को कोलंबिया के उस बयान का निंदा की थी, जिसके तहत कोलंबिया ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई थी। कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में भारत का रुख रखा।
International News : थरूर ने कहा, ‘हम कोलंबिया सरकार की प्रतिक्रिया से निराश हुए हैं। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में हुई मौतों पर संवेदना व्यक्त की लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए सहानुभूति नहीं दिखाई। हम कोलंबिया में अपने दोस्तों से कहेंगे कि आतंकवादियों को भेजने वालों और उनका विरोध करने वालों के बीच कोई समानता नहीं हो सकती। हम सिर्फ आत्मरक्षा कर रहे हैं। अगर कोई गलतफहमी है तो हम उसे दूर करने के लिए यहां हैं।’
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











