
Floods in Punjab (वीकैंड रिपोर्ट): खराब मौसम के चलते हिमाचल के उपरी क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के कारण भाखड़ा बांध की गोबिंद सागर झील में पानी की आवक में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आपको बता दें कि भाखड़ा बांध का जल स्तर शुक्रवार शाम 6 बजे तक 1672.05 फुट दर्ज किया गया और भाखड़ा बांध के फ्लड गेट भी 4 फुट तक खुले रहे।
Floods in Punjab
जानकारी के अनुसार भाखड़ा बांध की गोबिंद सागर झील में पानी की आवक 58477 क्यूसिक शुक्रवार शाम 6 बजे दर्ज की गई और भाखड़ा बांध से टरबाईनों और फ्लड गेटो के माध्यम से नंगल डैम झील के लिए करीब 53618 क्यूसिक पानी छोड़ा गया। आपको बता दें कि भाखड़ा बांध की जल स्तर की क्षमता 1680 फीट है और अब जल स्तर खतरे के निशान से महज 7.95 फीट दूरी पर है। आज की बात करें तो नंगल हाईडल नहर में 12350 क्यूसिक और श्री आनंदपुर साहिब हाईडल नहर में 10150 क्यूसिक पानी छोडऩे के अलावा नंगल डैम से सतलुज दरिया के लिए बीबीएमबी प्रबंधन द्वारा शुक्रवार को करीब 31550 क्यूसिक पानी छोड़ा गया। ऐसे में पानी बढ़ने से सतलुज दरिया के किनारे रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है क्योंकि 2023 में नंगल और श्री आनंदपुर साहिब के दर्जनों गांवों में पानी घुस गया था और इस कारण भारी नुकसान हुआ था। फिलहाल प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए रखे है और सतर्क है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











