
Flood in Jammu (वीकैंड रिपोर्ट): जम्मू-कश्मीर में मौसम का दबदबा जारी है। इस वजह से मंगलवार यानि 26 अगस्त को डोडा में बादल फटने से तहलका मच गया। इस हादसे में कुछ तीन लोगों की मौत हो गई और 15 घरों को नुकसान पहुंचा। इस मामले की पुष्टि डोडा के डीसी हरविंदर सिंह द्वारा की गई है और फिलाहल इलाके में बचाव अभियान चालू है।
जानकारी के अनुसार अभी जो 27 अगस्त को 10वीं और 11वीं की परीक्षाएं होनी थीं वे स्थगित कर दी गई हैं। वहीं, जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन कहना है कि नए डेट की जानकारी अलग से दी जाएगी। इसके साथ ही जो क्षेत्र प्रभावित हुआ है उसका मार्ग ठीक नहीं है और वहां तक पहुंचने के लिए 40–50 मिनट का पैदल सफर करना पड़ रहा है, इस वजह से अभियान की चुनौतियां और बढ़ गई हैं।
Flood situation: डोडा के कमिश्नर की लोगों से अपील
आपको बता दें कि लगातार तीन दिन से बारिश हो रही है। बीती रात ज्यादा बारिश होने से दो जगह चारवा और मरम्मत में बादल फटा। बादल फटने से तीन फुट ब्रिज डैमेज हुआ है औ चिनाब नदी खतरे से ऊपर है। वहीं, डोडा के कमिश्नर ने एक्स पर कहा कि लगातार बारिश, भूस्खलन और पत्थरों के गिरने की वजह से जंगलगवार नाले पर NH-244 (डोडा–किश्तवाड़) पर व्हीकल पूरी तरह से ठप हो गए है। ऐसा इसलिए क्योंकि सड़क का एक हिस्सा बह गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि वे बहाली तक यात्रा करने से बचें। साथ ही सीएम उमर अब्दुल्ला स्थिति पर नजर रखने के लिए वे जल्दी ही जम्मू जाएंगे। इसके साथ ही आपातकालीन के बाकी कामों को पूरा करने के लिए उपायुक्तों (DCs) को अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश जारी कर दिया गया है।
Information of flood in Charwa area: चरवा इलाके में बाढ़ आने की सूचना
आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार डोडा के डीसी हरविंदर सिंह का कहना है कि भलेसा के चरवा इलाके में अचानक बाढ़ आने की सूचना मिली है। फिलहाल इस अचानक आई बाढ़ से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं, प्रशासन स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं और कार्यालय को नियमित रूप से अपडेट दिए जा रहे हैं। खतरनाक आपात की स्थिति से निपटने के लिए जम्मू क्षेत्र के प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं।
मौसम के प्रचंड रूप लेने पर माता वैष्णो देवी की यात्रा रोकी गई है। मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू क्षेत्र के लिए 26 अगस्त 2025 को रेड वार्निंग जारी की गई है। साथ ही कुछ जगहों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। आपको बता दें कि जम्मू संभाग में अगले 40 घंटों में मध्यम से भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। बसंतर, तवी और चिनाब नदियों का जलस्तर वर्तमान में चेतावनी स्तर पर है। इसलिए सावधानी बरतते हुए निवासियों और पर्यटकों को नदी किनारों और बाढ़ संभावित क्षेत्रों से दूर रहने की सख्त सलाह दी गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











