
दरभंगा (वीकैंड रिपोर्ट) – Fireworks Accident : बिहार के दरभंगा में बड़ा हादसा हो गया है। यहां बारात में आतिशबाजी के कारण एक घर में आग लग गई। इस घटना में एक ही परिवार के 6 लोगों और तीन मवेशियों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, यह घटना दरभंगा जिले के अलीनगर प्रखंड के अंटोर गांव की है। यहां शादी समारोह चल रहा था। इस दौरान शादी में लोग आतिशबाजी चला रहे थे। इसी बीच किसी तरह आतिशबाजी की चिंगारी से घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी फैल गई कि उसे बुझाना मुश्किल हो गया। घर में रखे गैस सिलेंडर तक आग पहुंच गई और कुछ देर बाद सिलेंडर में जोरदार धमाका हो गया।
Fireworks Accident : इसके बाद दरवाजे पर रखे डीजल के ड्रम में भी आग लग गई। देखते ही देखते पूरे घर में आग की लपटें उठने लगीं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। शवों को पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











