
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Deputy Commissioner appeals to farmers : धान खरीद सीजन से पहले जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने किसानों से आग्रह किया है कि वे मंडियों में केवल वही धान लेकर आएं जिसकी नमी 17 प्रतिशत या उससे कम हो। उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहेगी, बल्कि किसानों को समय पर भुगतान भी सुनिश्चित किया जा सकेगा।
Deputy Commissioner appeals to farmers : डा. अग्रवाल ने कहा कि कंबाइन से धान की कटाई सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक की जा सकेगी और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ज़ब्ती सहित सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार बिना किसी देरी के निर्धारित मापदंडों के अनुसार किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने के लिए वचनबद्ध है।

Deputy Commissioner appeals to farmers : उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए मंडियों में सफाई, पेयजल, शेड, रोशनी, पंखे आदि आवश्यक व्यवस्थाएं पहले ही पूरी कर ली जाएं। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इस सीजन में जिले की मंडियों में 10.80 लाख मीट्रिक टन धान की आवक होने की संभावना है। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि मंडियों में उनकी फसल की उचित एवं सुचारू खरीद के लिए पूरी व्यवस्था की जाए
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











