
माहिलपुर (वीकैंड रिपोर्ट) Death due to stray animals : माहिलपुर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 36 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, गांव पोसी के पास बुलेट मोटरसाइकिल चला रहे युवक के सामने अचानक एक आवारा पशु आ गया, जिससे बाइक असंतुलित होकर हादसे का शिकार हो गई।
Death due to stray animals : हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को सिविल अस्पताल माहिलपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अनुज कुमार, पुत्र पवन कुमार के रूप में हुई है। बताया गया कि अनुज कुमार अपने फूफा के यहां गांव सुन्नी में रहता था।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस हादसे के बाद क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





