
फाजिल्का (वीकैंड रिपोर्ट): Crime in Punjab : अबोहर शहर के भगत सिंह चौक पर सोमवार सुबह उस समय दहशत फैल गई जब तीन अज्ञात युवकों ने न्यू वेयर वेल एम्पोरियम के मालिक संजय वर्मा पर फायरिंग कर दी। घटना के समय संजय वर्मा अपनी कार से उतरकर शोरूम में प्रवेश कर रहे थे। उन्हें गंभीर रूप से घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही अबोहर पुलिस मौके पर पहुंच गई, वहीं एसपीडी बलकार सिंह ने भी मौके पर जाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हमलावरों की तलाश जारी है। हालांकि, अभी तक गोली मारने की वजह साफ नहीं हो पाई है और न ही अपराधियों की पहचान हो पाई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। इस सनसनीखेज हत्या के बाद व्यापारियों और स्थानीय लोगों में डर का माहौल है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











