
वाशिंगटन (वीकैंड रिपोर्ट) : Coronavirus : कोरोना को खत्म हुए कई दिन हो गए हैं लेकिन अभी भी कई देशों में कोरोना के केस सामने आते रहते हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, अमेरिका और ब्रिटेन में कोरोना का ग्राफ चढ़ने लगा है। अमेरिका में तीन हफ्तों से और ब्रिटेन में दो हफ्तों से कोविड के मामलों में उछाल आ रहा है। ब्रिटेन में वायरस का नया वेरिएंट एरिस रिपोर्ट किया गया है। इसको ईजी.5.1 नाम दिया गया है। कोविड के कुल संक्रमितों में चार से पांच फीसदी मरीजों में यह वेरिएंट ही मिल रहा है।
यह भी पढ़ें : Netaji Wore Tomato Garland : नेता जी का स्वैगः टमाटर की माला पहनकर साइकिल पर सवार होकर पहुंचे विधानसभा
Coronavirus : डब्ल्यूएचओ ने दो हफ्ते पहले एरिस वेरिएंट पर नजर रखना शुरू कर दिया था। WHO ने कहा है कि एरिस वेरिएंट की निगरानी की जा रही है। वेरिएंट ईजी.5.1 जिसका उपनाम एरिस रखा गया है अब यूके में तेजी से फैल रहे ओमिक्रॉन से आया है, और इसको पहली बार पिछले महीने यूके में पहली बार देखा गया था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, विशेषकर एशिया में बढ़ते मामलों के कारण देश में इसकी व्यापकता दर्ज होने के बाद 31 जुलाई को इसे कोविड के एक स्वरूप के रूप में वर्गीकृत किया गया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











