
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Chandigarh Municipal Corporation House meeting : चंडीगढ़ में 24 घंटे पानी सप्लाई को लेकर भारी विरोध हो रहा है। कांग्रेस पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी ने इस प्रोजेक्ट का विरोध करते हुए इसे सफेद हाथी बताया और इसे रद्द करने की मांग की। गुरप्रीत सिंह गाबी ने कहा कि जब यह प्रोजेक्ट शहर की 10 परसेंट आबादी में फेल हो चुका है, तो किस आधार पर इसे पूरे शहर में लागू करने का प्लान बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 2000 करोड़ रुपये की लागत वाले इस प्रोजेक्ट को लागू करने से न सिर्फ निगम पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा, बल्कि लोगों को भी पानी के ज्यादा बिल देकर टैक्स का अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ेगा।
हंगामे को देखते हुए मेयर हरप्रीत कौर बबला ने निगम सदन की कार्यवाही रोक दी है। शहर में पहली बार प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टरों को लेकर ओटीएस स्कीम लाई जा रही है। नगर निगम 2003 के बॉयलाज के तहत प्रॉपर्टी टैक्स वूसल कर रहा है, जोकि 22 नवंबर 2004 में लागू किया गया था। इस तारीख से जिन लोगों का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है और जिन पर पेनेल्टी लगाई गई है, उसको लेकर ओटीएस स्कीम लाई जा रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











