
टोरंटो (वीकैंड रिपोर्ट): Canada Elections : कनाडा संसदीय चुनाव में खालिस्तानियों को बहुत बड़ा झटका लगा है। खालिस्तान समर्थक अलगाववादी नेता जगमीत सिंह चुनाव हार गये हैं। जगमीत सिंह ही वो नेता हैं, जिनकी वजह से पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत के साथ संबंध खराब कर लिए थे। जगमीत सिंह न्यू डेमोक्रेट्स पार्टी (NDP) के नेता हैं, जो कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री ट्रूडो के गठबंधन सहयोगी थे। चुनाव हारने के बाद उन्होंने कहा कि वह पार्टी की कमान आठ साल तक संभालने के बाद पद छोड़ रहे हैं।
Canada Elections : खालिस्तान समर्थक रुख रखने वाले जगमीत सिंह की पार्टी, NDP ने सभी 343 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन पार्टी केवल 8 सीटों पर आगे चल रही है। पिछले यानी 2021 के चुनाव में 24 सीटें जीतकर चौथे नंबर पर रहने वाली पार्टी इस बार 12 सीटों के नीचे रह गई है और इस वजह से उसने राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा खो दिया है। इस नतीजे को कनाडा में खालिस्तान समर्थकों के लिए एक झटके के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि एनडीपी के नेता जगमीत सिंह को खालिस्तानी समर्थक के रूप में पहचाना जाता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











