
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) – BMC elections : महाराष्ट्र की सियासत को लेकर बड़ा घटनाक्रम घटित हुआ है। घटनाक्रम यह है कि बीएमसी चुनान उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। गठबंधन के एलान से पहले उद्धव ठाकरे और एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने अपने परिवारों के साथ शिवाजी पार्क में बालासाहेब ठाकरे के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
शिवसेना और मनसे के गठबंधन के ऐलान के मौके पर ठाकरे भाईयों ने जहां एकजुता दिखाई तो वहीं उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे। राज ठाकरे की पत्नी जहां आदित्य के पास खड़ी हुईं तो वहीं रश्मि ठाकरे ने अमित ठाकरे के साथ खड़े होकर फोटो खिंचवाई। इस मौके पर शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत भी दोनों भाईयों के साथ मौजूद रहे। राज ठाकरे ने इस मौके पर कहा कि हम मुंबई के विकास के लिए साथ आए हैं। मुंबई का मेयर मराठी होगा। हमारा होगा। राज ठाकरे ने कहा कि आज हम दोनों भई एक साथ हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





