
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Ashok Mittal will expose Pakistan : भारत दुनियाभर में सात प्रतिनिधिमंडल भेजकर आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की पोल खोलने जा रहा है। इन प्रतिनिधिमंडलों में 51 राजनीतिक नेता, सांसद और पूर्व मंत्री शामिल किए गए हैं। इनमें पंजाब से आप राज्यसभा सांसद अशोक कुमार मित्तल का नाम भी है। अशोक मित्तल जालंधर स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के संस्थापक और कुलाधिपति भी हैं। न्यूज एजेंसी से बातचीत में अशोक मित्तल ने कहा कि वह केंद्र सरकार का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने उन्हें इस मिशन का हिस्सा बनाया। सात प्रतिनिधिमंडल दुनियाभर में जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य है एक मिशन, एक संदेश और एक राष्ट्र। हम दुनिया को यह संदेश देना चाहते हैं कि भारत हर प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ है और इस लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।
Ashok Mittal will expose Pakistan : विदेश जाने वाले डेलिगेशन को दो चरणों में जानकारी दी जाएगी. पहले चरण में विदेश सचिव विक्रम मिसरी 20 मई को संजय झा, कनिमोझी और श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में जाने वाले डेलिगेशन को ब्रीफ करेंगे। वहीं इसके बाद 23 मई को शेष चार डेलिगेशन को ब्रीफ किया जाएगा। इस तरह से विदेश सचिव दो चरणों में सात डेलिगेशन को संबोधित करेंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











