

वाशिंगटन (वीकैंड रिपोर्ट)- America Plain Crash: अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में यात्री विमान और एक हेलिकॉप्टर में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों क्रैश हो गए और पोटोमैक नदी में गिर गए। प्लेन में 4 क्रू मेंबर समेत 64 लोग सवार थे। वॉशिंगटन के फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक घटना स्थानीय समयानुसार बुधवार रात रोनाल्ड रीगन एयरपोर्ट के पास हुई।
हादसा US एयरलाइन्स के CRJ700 बॉम्बार्डियर जेट और सेना का सिकोरस्की (H-60) हेलिकॉप्टर के बीच हुआ। सेना के अधिकारियों के मुताबिक हेलिकॉप्टर में 3 लोग सवार थे। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक कई शव बरामद कर लिए गए हैं। रोनाल्ड रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान यह हादसा हुआ। यात्री जेट विमान और हेलिकॉप्टर के टक्कर के बाद पास के पोटोमैक नदी में तलाशी और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। वाशिंगटन के पास स्थित एयरपोर्ट से सभी उड़ानें और लैंडिंग रोक दी गई हैं। अमेरिकन एयरलाइंस का कहना है कि हेलिकॉप्टर से टकराने वाले पैसेंजर्स प्लेन में 60 यात्री और चालक दल के 4 सदस्य सवार थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




