
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना महामारी के बीच इस समय विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकारी कंपनी एयर इंडिया ने भारत से विदेश के कुछ चुनिंदा गंतव्यों के लिए विशेष उड़ानों की बुकिंग शुरू कर दी है। आपको बता दें कि विदेशों में फंसे भारतीयों के देश वापस लाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाए गए वंदे मातरम मिशन की शुरुआत 7 मई से हो गई है। यहां से विदेश जाते समय विमान खाली ले जाने की बजाए उसमें संबंधित देशों में जाने वाले यात्रियों को ले जाया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक बुधवार से एयर इंडिया ने इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी है।
आइए जानें कौन और कब बुक कर सकते हैं फ्लाइट की टिकट
>> एयर इंडिया के विशेष विमानों में वही यात्री टिकट बुकिंग करा सकते हैं जो अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने बंद होने से पहले भारत आए थे और बाद में यहीं फंस गए।
>> एयर इंडिया ने अभी भारत से अमेरिका, ब्रिटेन और सिंगापुर के लिए विशेष उड़ानों की टिकट बुकिंग शुरू कर दी है।
>> एयर इंडिया 8 से 14 मई तक लंदन, सिंगापुर और अमेरिका जाने की इच्छा रखने वाले यात्रियों के लिए बुकिंग खोल दी है।
>> 7 मई को कोच्ची से आबुधाबी, दिल्ली से सिंगापुर और कालीकट से दुबई की उड़ानें उपलब्ध होंगी।
>> वहीं, 8 मई को दिल्ली से सैनफ्रांसिस्को और मुंबई से लंदन के लिए, 9 मई को मुंबई से नेवार्क के लिए, 10 मई को दिल्ली से शिकागो और दिल्ली से लंदन के लिए फ्लाइट मिलेगी।
>> 11 मई को दिल्ली से वॉशिंगटन और दिल्ली से लंदन के लिए, और 12 मई को मुंबई से लंदन व दिल्ली से सैन फ्रांसिस्कों के लिए रवाना होने के इच्छुक यात्री टिकट बुक करा सकते हैं।
>> एयर इंडिया ने विदेश जाने वाले यात्रियों के लिए कुछ मानदंड भी निर्धारित किए है जिसके बाद ही यात्रियों को विदेश जाने के लिए यात्रा की अनुमति दी जाएगी।
>> यात्रा करने वाले उस देश के नागरिक हों। जिस देश में जाना है, वहां के लिए कम से कम एक साल का वीजा हो। ग्रीन कार्ड या ओसीआई कार्डधारक हों। यात्रा का पूरा किराया यात्री को ही देना होगा। यात्री यह सुनिश्चित करें कि जिस देश में वे जाना चाहते हैं, वहां के हेल्थ प्रोटोकॉल के नियमों को वे पूरा करते हों। बोर्डिंग के समय सभी यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग होगी। जिन यात्रियों में कोरोना के लक्षण नहीं पाए जाएंगे, उन्हें ही यात्रा की अनुमति होगी। किसी भी सूरत में डिपोर्ट किए जाने पर डिपोर्टेशन पेनल्टी, लौटने का किराया और क्वारंटीन में खर्च होने वाला पैसा यात्री को देना होगा।
यहां मिलेगी पूरी जानकारी-
एयर इंडिया ने इस संबंध में सहायता प्राप्त करने के लिए अपने नंबर भी जारी किए हैं। नियमों और शर्तों को पूरा करने वाले यात्री 0124-2641405 या 020-26231407 या 18602331407 पर फोन करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











