
करनाल (वीकैंड रिपोर्ट) – Accident In Haryana : हरियाणा के करनाल के घरोंडा में नेशनल हाईवे 44 पर आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। सड़क के गलत साइड से आ रहे एक बेकाबू ट्रक ने तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी। जानकारी के मुताबिक, ट्रक ने एक बस को टक्कर मारी और पलटने से पहले एक कार और एक मोटरसाइकिल को कुचल दिया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।
ट्रक सामने से करनाल की तरफ से आ रही पंजाब रोडवेज की बस, कार और बाइक से टकराया। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। अनियंत्रित ट्रक दूसरी लेन में वाहनों से टकराता हुआ ग्रिल तोड़कर सर्विस लेन पर जा पहुंचा। इस हादसे में ट्रक चालक भी गंभीर है। हादसे में घायल चार लोगों में से दो को घरौंडा और दो को करनाल पहुंचाया गया, जिन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बाइक सवार कोहंड निवासी संजीव और घरौंडा निवासी विशाल, कार सवार अलीगढ़ निवासी दो अन्य युवकों की मौत हो गई। संजीव और विशाल क्रीड विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर थे। अन्य दोनों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











